टेलीविजन के फेमस एक्टर मोहित रैना अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्मी गलियारों में ऐसी खबरें चारों तरफ फैली हुई है कि एक्टर की मैरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही है और वो जल्द ही अपनी वाइफ से अलग होने जा रहे हैं। वहीं तलाक की खबरों के तूल पकड़े के बाद अब देवों के देवों महादेव एक्टर मोहित रैना का रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, इसी साल 1 जनवरी को मोहित रैना ने अदिति संग सात फेरे लिए थे और अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा भी की थी। मगर हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है और साथ ही अदिति के साथ अपनी पहली होली की फोटोज भी हटा दी थी। एक्टर के इस कदम से लोगों के मन में ढेरों सवाल उठने लगे थे।

वहीं तलाक की अफवाहों पर एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने इन खबरों को बकवास बताते हुए सच्चाई बताई है। हाल ही में जब एक मीडिया चैनल ने मोहित से उनके और अदिति के तलाक की खबरों को लेकर सवाल पूछा था तो एक्टर ने कहा, “क्या बकवास है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि यह कहां से शुरू हुआ, यह एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा किया गया था। मैं खुशी-खुशी शादीशुदा हूं और हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली सालगिरह मना रहा हूं। ये अफवाह निराधार है।”
वहीं मोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी साझा की है जिसमें उनके पीछे खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे हैं। अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “लहूं के थे जो रिश्तें उन्हें छोड़ के आ गये , सुकून आँखों के सामने था मुँह मोड़ के आ गये। और ख़ज़ाने लूट रहें थे माँ बाप की छाँव मैं , हम कोड़ियो के ख़ातिर घर छोड़ के आ गये-जाकिर खान।”

हालांकि एक्टर ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी और अदिति संग पहली होली की तस्वीरों को हटाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। वहीं अब इंस्टाग्राम पर एक्टर की डिलीट हुई सारी पोस्ट एक बार वापस आ गई हैं। जिन्हें देखकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। मोहित रैना को टीवी सीरियल देवों के देव महादेव से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस सीरियल में उनके साथ मौनी रॉय नजर आई थीं।

अभिनेता मोहित रैना के वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहित ने साल 2019 में आई मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके अलावा वेब सीरीज भौकाल में भी मोहित को काफी पसंद किया गया था। भौकाल के बाद एक्टर ने प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई मुंबई डायरीज में अहम किरदार निभाया था और इसमें उनके किरदार को खूब सराहा गया था।