छपी रिपोर्ट के अनुसार, याहू ने बताया है कि साल 2021 के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटीज में कौन-कौन लोग हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर हैं दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला। इस अभिनेता की इसी साल दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। उनके निधन के बाद से उनके बारे में जानने और उनकी जिंदगी से जुड़ी वीडियो-फोटोज देखने के लिए उन्हें खूब सर्च किया गया।