सोशल मीडिया पर लोगों के दिल की धड़कने और BP बढ़ाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब खबर आई है कि सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं और मामला पुलिस तक पहुंच गया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्फी का कोई मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा हो, इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस के खिलाफ FIR और कई केस दर्ज हो चुके हैं।

वहीं, अब हाल ही में हुए एक पूरे किस्से के बाद उर्फी फिर से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पर मजबूर हो गई हैं। ये तो सभी जानते हैं कि इन दिनों उर्फी जावेद और भाजपा नेता चित्रा वाघ के बीच एक बड़ा विवाद चल रहा है। अब लगता है ये विवाद काफी ज़्यदा गर्माया हुआ है।

आपको बता दें, चित्रा वाघ ने उर्फी पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इतना ही नहीं चित्रा वाघ ने उर्फी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में ये नंगा नाच नहीं चलेगा। उर्फी जावेद जहां देखेंगी वहां वो उनका थोबड़ा फोड़ेंगी।’

इसके बाद उर्फी ने भी चित्रा वाघ पर डराने और धमकाने का आरोप लगाया और अब मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अब मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद को चित्रा वाघ की इस शिकायत के बाद पूछताछ के लिए तलब किया है। जी हां, आज उर्फी को इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

आपको बता दें, उर्फी इस पूरे केस के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात करने पहुंची थीं। मीडिया से बातचीत में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा नेता अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं, जो कि सही नहीं है। इसके अलावा उर्फी के वकील ने भी महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में उर्फी पर चित्रा वाघ की धमकी के कारण, मॉब लिंचिंग का खतरा होने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।