टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा निया शर्मा अपनी फैमिली के बहुत करीब हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने परिवार संग तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में निया के भाई विनय शर्मा दुल्हा बने हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का जीवनभर के लिए हाथ थाम लिया है। वहीं भाई की शादी की कुछ झलकियां निया ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें…
निया शर्मा ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई विनय की शादी की वेडिंग एल्बम पोस्ट की है। इन फोटोज में विनय और उनकी दुल्हनिया महक की शादी की सभी रस्मों से जुड़ी झलकियां बखूबी देखने को मिल रही हैं। निया शर्मा ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, ‘और इस तरह, ‘प्यार में पड़े दो लोगों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक तरीका ढूंढ लिया…नजर ना लगे।
निया के भाई भाभी ने अपने वेडिंग लुक को पेस्टल थीम पर रखा था। दुल्हन ने पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसे पेस्टल ग्रीन ड्रॉप्स वाली ज्वेलरी के साथ निखारा था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, विनय ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड दोशाला और एमराल्ड से बनी मल्टीलेयर्ड माला पहनी थी।

निया का लुक लगा डिफरेंट…
इस दौरान निया शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने भाई की शादी में खुद का लुक कुछ हट कर रखा। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मॉडर्न टच दिया था। अभिनेत्री ने फैशन डिजाइनर सुमित गुहा द्वारा डिजाइन की हुई व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसें नेट स्लीव्स के साथ एक टॉप था और एक लॉन्ग स्कर्ट थी। वहीं उन्होंने अपने लुक को रेड हील्स और रेड लिपस्टिक से कम्पलीट किया। कुलमिलाकर निया हमेशा की तरह अपने लुक में बेहद कयामत ढा रही थी।
1.

2.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो निया शर्मा ने टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से घर घर में अपनी खास पहचान बनाई है। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस ने ‘जमाई राजा’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे सीरियल्स काम करके खूब धमाल मचाया है और लोगों का दिल जीता है। इसके अलावा एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवां बिखेर चुकीं हैं।