बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। इस बात में तो कोई शक नहीं की देसी गर्ल इस टैग के पूरी तरह लायक हैं। साथ ही उनकी फैन फॉलोविंग पूरे वर्ल्ड में छायी हुई हैं। भारत में नाम कमाने के बाद अब पीसी इस समय हॉलीवुड पर राज कर रही हैं।

प्रियंका के पास इस समय बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिनमे से हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स पर पीसी काम भी कर रही हैं। इस लिस्ट में जहां सबसे पहले बहुप्रतीक्षित ओटीटी प्रोजेक्ट ‘सिटाडेल’ आता हैं, वहीं अभिनेत्री के पास एक और रोमांचक प्रोजेक्ट भी है और अंदाजा लगाइए क्या? प्रियंका अपने बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत एक वेब सीरीज का निर्माण भी करने जा रही हैं।
इस वेब सीरीज़ में नज़र आएँगी पीसी
.jpg)
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल’ के अपने फर्स्ट लुक से इंटरनेट पर धमाल मचाती नज़र आयी हैं। और इन सभी लुक्स को देखने के बाद अब एक्ट्रेस के प्रशंसक भी इस सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब वहीं खबरें आ रही हैं कि अभिनेत्री ने अपनी अगली डिजिटल सीरीज भी साइन कर ली है जोकि उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुश खबरी बनकर आयी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की यह वेब सीरीज तान्या सेल्वारत्नम के संस्मरण ‘अज्यूम नथिंग’ पर आधारित होगी जोकि लाजवाब पेशकश के साथ सामने आएगी। प्रियंका चोपड़ा से इसमें एक मुख्य भूमिका निभाने को लेकर भी बातचीत चल रही है।
सिर्फ अभिनेता नहीं बल्कि निर्माता भी होंगी देसी गर्ल
.jpg)
फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आयी हैं कि, इस सीरीज़ में प्रियंका न केवल अभिनय करेंगी बल्कि अपने बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत इसका निर्माण भी करेंगी जो अभिनेत्री को एक और सफलता की सीधी चढ़ाएगा। अपनी बुक में सेल्वारत्नम ने न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन, जो महिलाओं के अधिकारों के वकील के साथ डेटिंग करते समय आई दिक्कतों के बारे में बताया गया है। इसी के कारण एरिक श्नाइडरमैन का करियर खत्म होना शुरू हुआ था। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आ पायी है और न ही सीरीज की स्टार कास्ट को लेकर कुछ ज्यादा अपडेट मिल सकी हैं।
पीसी वर्क फ्रंट
.jpg)
बात अगर अब पीसी के वर्क फ्रंट कि, की जाये तो फिलहाल, प्रियंका अपनी रोमांटिक एंटरटेनर ‘लव अगेन’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन स्टारर ‘लव अगेन’, जल्द ही 12 मई को सिनेमाघरों में उतारा जायेगा। इसके साथ ही प्रियंका की एक्शन वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ भी इस साल रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है जिसकी झलक भी हमने बीते एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर देखी ही हैं। जल्द ही प्रियंका अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरू भी करेंगी जिसमे वह बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और आलिया भट्ट संग स्क्रीन शेयर करती नज़र आएँगी। फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित, इस रोड ट्रिप ड्रामा एक फिल्म होगी।