बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता किसी वजह से अचानक ही सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, उनकी एक फेक प्रोफाइल ने उनकी नाक में इस कदर दम कर दिया कि उन्हें सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ गई। आपको बता दे, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन बीते दिनों डेटिंग ऐप पर उनके प्रोफाइल होने की खबर आई जिसके बाद लारा ने एक वीडियो पोस्ट किया और इस खबर की सच्चाई बताई।

लारा ने बताया कि दो दिनों से उनके पास लोग मैसेज करके पूछ रहे हैं ऐसे में उन्हें लगा कि उन्हें इंस्टाग्राम पर आकर इस बारे में बताना चाहिए। वीडियो में लारा बताती हैं कि वह खुद भी अपने प्रोफाइल के बारे में जानकर हैरान रह गईं। उन्होंने इस प्रोफाइल को फेक बताया है। जारी किए गए वीडियो में लारा कहती हैं कि ‘बीते दिन से ही मेरे इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन की बाढ़ सी आ गई है जिसमें मीम्स और मैसेजेस हैं। वे मुझसे कह रहे कि डेटिंग ऐप पर मेरी एक प्रोफाइल है। यह अजीब है और पिछले दो दिनों से परेशान हो गई हूं।’

‘हर किसी को जवाब देने की कोशिश कर रही हूं कि सच क्या है। मैंने सोचा कि एक वीडियो बनाना ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगा। मैं अभी किसी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं और न ही कभी रही हूं। मैं डेटिंग ऐप के खिलाफ नहीं हूं। मुझे लगता है कि लोगों से मिलने और कनेक्ट होने का यह अच्छा जरिया है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन निजी तौर पर मैं किसी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं। जो भी मीम्स बन रहे हैं उन्हें देखकर मैं काफी खुश हूं लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।’
‘तो मैंने सोचा कि सुबह ऑनलाइन आकर बता दूं। जैसा कि आप जानते हैं मैं बहुत कम इंस्टा लाइव आती हूं। आप लोगों से कनेक्ट होना मजेदार होता है।’ आपको बता दे, लारा दत्ता हाल ही में फिल्म ‘बेलबॉटम’ में नजर आई हैं। फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। लारा जल्द ही ‘हिकप्स एंड हुकअप्स’ शो में दिखाई देने वाली हैं।