हाल ही में मुंबई में हुए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कई बॉलीवुड सितारों को स्पॉट किया गया, जहां बी-टाउन सेलेब्स को एक स्पेशल इवनिंग के लिए इनवाइट किया गया था और यह बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी चमक से महफ़िल को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी,

लेकिन इन्ही सबके बीच एक बी टाउन अभिनेत्री ने सारी मेहनफीले लूट ली। और वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन थी मैरून सेक्विन को-ऑर्ड सेट में कृति के जलवे देखने लायक थे उन्होंने इस इवेंट में एंट्री मारते ही सब लोगो को उनकी और अट्रैक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कृति सनोन मुंबई में Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक विशेष शाम के लिए आमंत्रित की गई बॉलीवुड सेलेब्स में से एक थीं और उन्होंने भी इस शाम के लिए अपने लुक को काफी बारीकी से पसंद किया था जो उनके लुक के थ्रू दिखाई भी दे रहा था। और इस इवेंट में एक्ट्रेस अकेली नहीं बल्कि अपनी बहन नूपुर सेनन संग पहुंची थी दोनों ही बहनो ने इस शाम में अपनी खूबसूरती से खूब रंग भरे।

अपने इस लुक को कृति ने बेहद ही सादगी लेकिन क्लासी लुक के साथ प्रेजेंट किया हुआ था, उन्होंने अपने बालों को साइड साइड स्टाइल किया और मिनिमल मेकअप लुक चुना जिससे उनका ज़्यादा हैवी ना लगकर सिंपल लेकिन उतने ही एलिगेंट लगे।

बात करे अब उनके लुक के साथ मैचिंग असोसेरिज़ की तो उन्होंने इसके लिए ज़्यादा कुछ नहीं पहना हुआ था, बल्कि कीर्ति ने मिनिमल मेकअप और हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था जो उस शाम के लिए कही भी कम या ज़्यादा नहीं दिखा।

इवेंट में कृति ने रेड कार्पेट पर कैमरे के लिए जमकर पोज दिए इस दौरान साथ में खड़ी उनकी बहन नूपुर ने भी मीडिया के लिए कई पोज़ देकर बहन कृति का बखूबी साथ दिया और दोनों ही बहनो ने जमकर लाइमलाइट बटोरी।

इवेंट में कृति अपनी बहन नुपूर के साथ पहुंची थीं, तो वही इस दौरान सेनन सिस्टर्स काफी ग्लैमरस लग रही थीं। दोनों बहनों ने कैमरे के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं और देखते ही देखते सबकी नज़रे बस इन सिस्टर्स की ट्विनिंग पर ही जमी रह गई।

इवेंट में कृति की बहन नुपुर बॉसी लुक को केरी किया हुआ था जो उनपर खूब जच रहा था। उन्होंने पैंट सूट पहना था जिसमे बॉसी लुक के साथ नूपुर के टशन भी उनके इस लुक को पूरा मैच कर रहे थे। एनएमएसीसी इवेंट में भी कृति ने अपने स्टाइलिश अवतार से काफी सुर्खियां बटोरी।

अब बात करे कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आई थीं। और अब जल्द ही उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने वाली है। और इसके अलावा भी कृति की झोली में फिल्मो की भरमार लगी हुई हैं। वह जल्द ही पहली बार शाहिद कपूर संग सिल्वर स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। जिस फिल्म का अनटाइटल्ड पोस्टर भी तरण आदर्श द्वारा दिखाया जा चूका हैं।