बॉलीवुड की फेवरेट बहु कही जाने वाली दीपिका कक्कर इन दिनों परदे से दूर अपनी प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच अब दीपिका और शोएब ने अपने नए आशियाने का टूर कराया हैं। जिसे देख शोएब की मां के साथ-साथ आपका भी सर चकरा जाएगा।

दरअसल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने घर को नया बना दिया है और फिलहाल उसमें कंसट्रक्शन चल रहा है, लेकिन इस बीच वे अपनी मां को अपना घर दिखाने लाए। शोएब अपनी प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका के साथ अपनी मां को पूरा घर दिखा रहे थे। उनकी मां थोड़ी डरी हुई नजर आ रही थीं। शोएब की मां ने व्लॉग में बताया कि वह अपने ही घर को पहचान नहीं पा रही हैं क्योंकि यह काफी अलग दिख रहा है।

शोएब की मां के लिविंग रूम में आने के बाद वह कहती है, ‘कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। कुछ भी नहीं, मतलब कहा क्या था, पर घर सच में बहुत अच्छा हुआ, थोड़ा नहीं बहुत अच्छा। अच्छा वो दरवाजा वहां था ना, अरे नहीं वो यह था। ‘इसके बाद शोएब पूरे घर के बारे में अपनी मां को समझाते हैं।
कहां क्या था और अब क्या होगा. शोएब की मां बेहद खुश नजर आती हैं. वो कहती हैं- बस सब अच्छा हो जाएगा. बाकी कुछ दिक्कत नहीं है, अल्लाह कसम मैं आई मुझे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था। मुझे ऐसा लगा कि कहां आ गए हम लोग।

बता दे की दीपिका और शोएब यूट्यूब पर अपनी हर छोटी से छोटी चीजें व्लॉग के जरिये शेयर करती रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुडी हर अपडेट भी देते हुए देखे जाते हैं। वही फैंस दीपिका के मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ हुई कपल भी अपने आने वाले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद ही उत्सुक हैं।