फेमस इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पिछले काफी टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। भले ही सानिया ने टेनिस से रिटारमेंट ले लिया हो लेकिन वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी। दोनों का बेटा भी है लेकिन बीते कुछ वक्त से दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं।

लंबे टाइम से ऐसी खबरें है कि सानिया और शोएब अपनी मैरिड लाइफ में कुछ परेशानिया का सामना कर रहे हैं और दोनों का कथित तौर पर तलाक भी हो गया है। जहां सानिया अपने बेटे इज़हान मिर्ज़ा मलिक के साथ दुबई में रह रही हैं। वहीं, शोएब भी अपनी बीवी और बच्चे से दूर पाकिस्तान में रह रहे हैं। हालांकि दोनों ने में से किसी ने भी तलाक पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

एक बार फिर सानिया और शोएब के अलग होने की चर्चा इंटरनेट पर तेज हो गई है क्योंकि स्टार कपल ईद के मौके पर भी साथ नहीं था। ईद साथ में सेलिब्रेट ना करने की वजह से सोशल मीडिया पर ये खबरें तेज हो गई हैं कि सानिया और शोएब का तलाक हो गया है और अब दोनों अलग-अलग अपनी लाइफ बिता रहे हैं। इसी बीच अब, पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर ने आखिरकार अपनी वाइफ सानिया मिर्जा से तलाक की चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की।

हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में शोएब मलिक ने अपनी वाइफ सानिया से अलग होने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया। इस दौरान क्रिकेटर ने गॉसिप करने वालों से उन्हें एक ऐसा कपल दिखाने के लिए कहा, जिनके बीच असल जिंदगी में कभी बहस नहीं होती है। शोएब से जब फैमली संग ईद सेलिब्रेट ना करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो ईद पर सानिया के साथ समय बिताना चाहते थे, लेकिन वे अपने-अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण ऐसा नहीं कर सके।

क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “इस पर कुछ भी नहीं। ईद पर मैं कहना चाहूंगा कि अगर हम साथ होते, तो बहुत अच्छा होता, लेकिन वो आईपीएल में बिजी हैं। वो आईपीएल में शो कर रही हैं, इसलिए हम साथ नहीं हैं। हम हमेशा की तरह प्यार शेयर करते हैं। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं, जो मैं कह सकता हूं।”

बता दें कि हाल ही में, सानिया रमजान से पहले अपने परिवार के साथ नमाज अदा करने और अल्लाह का आशीर्वाद लेने के लिए मदीना गई थीं, लेकिन शोएब उनके साथ नहीं गए। इसके पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए शोएब ने कहा, “प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं, लेकिन ईद एक ऐसा दिन है जब आप बहुत से लोगों को याद करते हैं, जो आपके करीब होते हैं। जब सानिया और इज़हान उमराह करने गए थे, तो यहां मेरे कमिटमेंट्स थे। दुबई में इजहान के साथ समय बिताने के बाद उनका आईपीएल में कमिटमेंट था।”

लंबे टाइम से तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्शन ना देने पर शोएब ने कहा कि वो अपने बारे में खबरों पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा, “हर किसी को यह समझने की ज़रूरत है कि हम अलग-अलग देशों से हैं और हमारी अपनी कमिटमेंट्स हैं, इसलिए न तो मैंने कोई बयान जारी किया और न ही उन्होंने।” जहां शोएब ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर फैल रही सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। वहीं, अभी तक सानिया का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।