हाल ही में बॉलीवुड के फेमस सिंगर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में जाकर मुंबई हमलों की कड़ी निंदा की थी इसके बाद जावेद अख्तर के इस बयान की भारत में काफी तारीफ हो रही है वही पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज जावेद के इस बयान पर आपत्ति जाता रहे है। बता दें पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने जावेद अख्तर के बयान पर अब अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल अली जफर ने जावेद अख्तर के सामने फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ के आइकॉनिक सॉन्ग ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को गाने की खुशी जाहिर की थी। जावेद अख्तर ने इस गीत के बोल लिखे हैं इसके बाद अली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “यूनिवर्स मेरे फेवरेट लव सॉन्गस में से एक को गाने का मौका लाया है जिसे लीजेंडरी ने लिखा है।

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें टैग भी किया वहीं अली द्वारा जावेद की तारीफ किए जाने पर कई पाकिस्तानियों ने उनको काफी ट्रोल किया है। ऑनलाइन ट्रोलिंङ्ग के बाद अली ने अपने फैंस को क्लियर किया कि वो उस फैज फेस्टिवल में मौजूद नहीं थे जिसके बाद अली ने जावेद के कमेंट का जिक्र करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- मै आप सभी लोगो से बहुत प्यार और रेस्पेक्ट करता हूँ।

मैं हमेशा रिक्वेस्ट करता हूं कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सारे फैक्टर्स को कन्फर्म करे मुझे भी यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पता चली।वही आगे अली ने अपनी बात पूरी करते हुए लिखा- मुझे एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है और नेचुरली कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा।

बता दे इससे पहले अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर जावेद को धन्यवाद कर कहा था लोगो को साथ लेन और प्यार शांति का यही एकमात्र तरीका है ।