सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल शुरू हो गया है और शो पर देशभर से सिंगर्स ऑडिशन देने पहुंच रहे है। शो में इस बार अनु मालिक, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी जज है। शो में ऑडिशन देते हुए एक कंटेस्टेंट अजमत हुसैन का वीडियो वायरल हो रहा है।

खास बात ये है कि अजमत हुसैन ने करीब आठ साल पहले सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अपनी आवाज से जबरदस्त धूम मचाई थी और विजेता भी बने थे। इंडियन आइडल के मंच पर ऑडिशन देने के आये अजमत हुसैन ने कई ऐसे खुलासे किये जिसे जानकर जज भी इमोशनल हो गए।

सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अपनी आवाज से सबका दिल जीतने वाले अजमत हुसैन ने बताया की शो जीतने के बाद उनका सफर खास अच्छा नहीं रहा और अब वो इस स्थिति में नहीं है कि खुद को जल्दी परेशानियों से उबार पाएं।

जब अजमत हुसैन इंडियन आइडल में ऑडिशन देने आये तो शो की जज नेहा कक्कड़ ने उन्हें तुरंत पहचान लिया और बताया कि वो पहले भी सिंगिंग शो जीत चुके हैं। नेहा कक्कड़ समेत जब अन्य जजों ने अजमत से उनकी जर्नी के बारे में पुछा तो उन्होंने बताया कि वो गलत लोगों की संगत में पड़ गए थे और इससे उनका करियर बनने से पहले खराब हो गया।

अजमत ने भावुक होकर बताया कि वो नशे के आदी हो गए थे और उन्हें अपनी ही आवाज से नफरत होने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने गाना छोड़ दिया। जिन लोगों की संगत में वो थे, उन्होंने उनके पैसों को खूब बर्बाद किया और इस वजह से अजमत की आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं है।
अजमत हुसैन ने आगे बताया कि उन्होंने गाना छोड़ दिया था पर पिछले सीजन के विनर सलमान अली से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में वापस आने का मन बनाया। खुद को दोबारा से सिंगिंग की दुनिया में लाने के लिए वो अब इंडियन आइडल में ऑडिशन देने पहुंचे है।
सारेगामापा लिटिल चैंप्स के विनर अजमत हुसैन को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के हाथों से ट्रॉफी मिली थी। अब अजमत के ऑडिशन का वीडियो सोशल मैदा पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
