फिल्मफेयर से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, "भगवान के लिए… वो मेरे परिचित भी नही हैं। बेचारे, मेरे लिए उनके खिलाफ कुछ नहीं है। लेकिन ये काफी अपसेट करने वाला है। फिलहाल के लिए मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं।" रवीना से पूछा गया था कि क्या वो उनसे मिली हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि बॉलीवुड से उनके कई दोस्त हैं, जिनके वो दोस्त हैं। इसलिए जब वो कहीं जाती थीं तो राहुल नजर आते थे और उनसे उनकी सिर्फ हाय हैलो ही होती थी। वो उनसे कभी अकेले में नहीं मिली।