बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग बीते कई दिनों से इंदौर में चल रही है। इंदौर की अलग-अलग लोकेशन पर इन स्टार्स को बड़े ही आराम से शूटिंग करते देखा जा सकता है। लोगों की भीड़ अपने फेवरेट इन स्टार्स की शूटिंग देखने के लिए हमेशा ही शूटिंग लोकेशन के आसपास लगी रहती है, लेकिन मंगलवार को ये शूटिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी बन गई।

इस शूटिंग की वजह से कॉलेज की परीक्षाएं प्रभावित हो गईं। ये मामला इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज का है जहां इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग की वजह से परीक्षा देने आए बच्चों को कॉलेज में एंट्री नहीं लेने दी गई। इस कारण कॉलेज में हंगामे की स्थिति बन गई। विवाद के चलते बच्चों को कुछ मिनट पहले ही प्रवेश दिया गया। इससे सारी व्यवस्था गड़बड़ा गई और बच्चे परेशान होते रहे।

शूटिंग टीम सुबह 7 बजे से कॉलेज पहुंच गई थी और दिन में 1 बजे तक शूटिंग खत्म होना था। लेकिन शूटिंग टीम को कॉलेज मैनेजमेंट ने जल्दी काम पूरा करने के लिए कहा था। प्रिंसिपल का कहना है कि शूटिंग तय समय पर दोपहर में खत्म हो गई थी।

बता दें बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म लुका छिपी-2 की शूटिंग इंदौर शहर में पिछले करीब 1 महीने से जारी है। फिल्म की शूटिंग से शहर वासियों में काफी उत्साह है। सेट पर शूटिंग देखने के लिए लोगों का मजमा भी लगता है। फिलहाल आज की शूटिंग की वजह से कॉलेज के परीक्षार्थियों को परेशानियों का बोझ उठाना पड़ा।