बॉलीवुड एक्टर सैफ अली की ‘तांडव’ इस वक्त काफी चर्चा में है। सैफ जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो की राजनीतिक सीरीज़ ‘तांडव’ में लीड एक्टर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। सैफ के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहमद जीशान अय्यूब, तिग्मांशु धूलिया और कृतिका कामरा भी नज़र आना वाली हैं।

इस सीरीज का टीजर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था जिसे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म के किरदारों के अलावा इसका प्लॉट और डायलॉग भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। अब फिल्म के कई पोस्टर साझा किए गए है जिसमें लिखे डायलॉग चर्चा में आ गए हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर 4 पोस्टर शेयर किए गए हैं।


पहले पोस्टर में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। उनके पोस्टर पर लिखा है-‘राजनीति में एक ही रिश्ता होता है, कुर्सी का’। वहीं दूसरा पोस्टर डिंपल कपाड़िया का है- इस पर लिखा है- ‘राजनीति में हर खिलाड़ी को सिर्फ एक ही चाल मिलती है’। तीसरा पोसटर जीशान आयूब का है. इस पर लिखा है- ‘हमारे यहां आइड्योलॉजी टीवी डिबेट्स के बाहर भी जिंदा रहती है’। चौथे पोस्टर में सुनील ग्रोवर के साथ सैफ अली खान साइड से दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है- ‘सही और गलत के बीच है राजनीति’।


इन चारों पोस्टर और डायलॉग्स को देखकर समझा जा सकता है कि यह सीरीज राजनीति के कई पहलूओं को दिखाने वाली है। इस 9 एपिसोड की तांडव को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इस सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू किया है। ताडंव का प्रीमियर 15 जनवरी 2021 को अमेजॉन प्राइम पर होगा।