उर्फी जावेद ने अपने फैशन गेम के साथ एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस आए दिन अपने अटपटे कपड़ों के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उर्फी को कई सेलेब्स से लड़ते हुए देखा गया था। क्या बॉलीवुड सेलेब्स और क्या टीवी दुनिया के सितारें उर्फी ने सबको चुप करवाया है।

वहीं, अब उर्फी ने किसी और से पंगा ले लिया। हाल ही में उन्होंने शार्क टैंक के जज रहे अशनीर ग्रोवर पर पलटवार किया है। आपको बता दें, कुछ वक्त पहले अशनीर ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट किया था। ऐसे मे उर्फी भी कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने भी अब मौका देखकर अशनीर ग्रोवर को करारा जवाब दे डाला है।

बता दें कि अशनीर ग्रोवर को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उन पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर के खिलाफ 81 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर अशनीर ग्रोवर उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उनके परिवार के तीन और लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।

जैसे ही ये खबर आई उर्फी जावेद ने टिप्पणी करने में बिल्कुल भी समय नहीं गवाया। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर को टैग करते हुए उन्हें जवाब दे डाला। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं।उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के पहले पोस्ट में अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अशनीर एक्ट्रेस के कपड़ों पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

अशनीर कह रहे हैं, ‘एक कोर है कि आप काम क्या करते हो? सिर्फ परपज के लिए सेलिब्रिटी बनने का कोई मतलब नहीं है, वो कौन है हां!! उर्फी जावेद, सेलिब्रिटी तो वो भी है, कभी वो जींस नीचे पहनने की जगह जींस ऊपर पहन कर आ जायेगी, उसका कोई मतलब नही है।’ वहीं, अब इस वीडियो को शेयर कर उर्फी ने लिखा, ‘अशनीर ग्रोवर अगली स्टोरी में आपका कोर दुनिया को दिखाते हैं।’

इसके बाद अपनी इंस्टा स्टोरी में उर्फी ने अशनीर ग्रोवर के धोखाधड़ी वाली न्यूज को शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘और इनका ‘कोर’ है ‘करोड़’ का फ्रॉड करना तभी तो ये सेलिब्रिटी हैं।’