उर्वशी रौतेला का नाम बी-टाउन की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। भले ही उर्वशी कम ही फिल्मों में नजर आईं हो। लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी काफी तगड़ी है। उर्वशी उन अदाकाराओं में से है जो अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

सबसे ज्यादा एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने लव-हेट रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। उर्वशी की हर सोशल मीडिया पोस्ट को यूजर्स क्रिकेटर से जोड़ देते हैं और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी करते हैं। अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने उसे पंत से लिंक कर दिया है।

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए वो अपने अपकमिंग गाने की जानकारी फैंस के साथ साझा कर रही हैं। दरअसल, उर्वशी जल्द ही टीवी के मशहूर एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ नए गाने ‘तौबा मेरी तौबा’ में दिखाई देने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने गाने का पोस्टर अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है।

उर्वशी रौतेला और शरद मल्होत्रा का ‘तौबा मेरी तौबा’ सॉन्ग 6 फरवरी को रिलीज होगा। अपने सॉन्ग के पोस्टर को शेयर कर अदाकारा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। गाने के पोस्टर से ज्यादा एक्ट्रेस के कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उर्वशी के कैप्शन के बाद इस गाने को लोग पंत से जोड़ रहे हैं।
उर्वशी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘किस्मत बुरी थी मेरी, ना वो शख्स बुरा था…जिस वक्त दिल लगा, वो वक्त बुरा था।’ एक्ट्रेस के इस कैप्शन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर इसे क्रिकेटर ऋषभ पंत से लिंक कर रहे है और उनका कहना है कि इस गाने के जरिए अभिनेत्री अपनी और क्रिकेटर की अधूरी लव-स्टोरी को स्क्रीन पर दिखाने वाली हैं।





उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो अदाकारा ने हाल ही में तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ में एक आइटम नंबर किया था। इस गाने में उर्वशी और मेगास्टार चिरंजीवी की बॉन्डिंग को काफी पंसद किया था। खबरों के मुताबिक, सिर्फ इस गाने के लिए एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर से 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए थे।