बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने बीती रोज नताशा दलाल के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपनी दुल्हिनया बना लिया है। वैसे वरुण और नताशा को चाहने वाले उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब धीरे-धीरे वरुण अपनी शादी की सभी रस्मों की तस्वीरें पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

वरुण ने शेयर किया तस्वीरें
हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज साझा की है और इन तस्वीरों में भी हमेशा की तरह इस बार भी वरुण धवन का चुलबुला अंदाजा देखने को मिला है। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरें में से एक में वरुण हल्दी से लिपटे हुए बॉडी फ्लॉट कर रहे हैं, वहीं उन्होंने एक चमकीला चश्मा भी पहन रखा है। शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, हल्दी डन राइट।
जबकि दूसरी तस्वीर में वरुण ग्रूम स्क्वॉड के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने थीम टी-शर्ट पहन रखी है। टी-शर्ट में वरुण द्वारा निभाए गए सभी कैरेक्टर का नाम छपा हुआ है।

वरुण ने अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट मेंशन हाउस में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार 24 जनवरी 2021 को शादी कर ली। इस बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी की फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा लाइफ लॉन्ग लव जस्ट ऑफिशल।

बताते चले वरुण और नताशा की शादी में उनके परिवार के साथ कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को अमंत्रित किया गया था। फैमिली के अलावा बॉलीवुड जगत से फिल्मकार करण जौरह,फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा,डायरेक्टर कुणाल कोहली एंव अभिनेत्री जोआ मोरानी आदि लोग शामिल थे।

वैसे वरुण की शादी कोरोना वायरस प्रोटेक्शन के बीच धूमधाम से हुई है। अब इस कपल की शादी का ग्रेंड रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई में होगा।