बॉलीवुड में इन दिनों हैलोवीन पार्टी की धूम नजर आ रही है। स्टार्स आए दिन डरावने लुक में स्पॉट किए जा रहे हैं। कल बॉलीवुड के गलियारों में एक और हैलोवीन पार्टी देखने को मिली। फिल्म फोनभूत के मेकर्स ने अपनी कास्ट और बॉलीवुड स्टार्स के लिए हैलोवीन पार्टी रखी थी। इस पार्टी की फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन वायरल वीडियोज में चर्चा का विषय बना रहा कटरीना कैफ और विक्की कौशल का वीडियो। एक्ट्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

हाल ही में फिल्म फोन भूत की स्टार कास्ट हैलोवीन पार्टी के लिए डरावने लुक में नजर आई। लेकिन कटरीना का लुक फैंस को डरावना नहीं बल्कि एक्ट्रेस को हार्ले क्विन के गेटअप में देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। बात दें कि पार्टी के लिए कटरीना ने डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर हार्ले क्विन के लुक को अपनाया था।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है। कटरीना की फोटो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। पति विक्की कौशल ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा कि, खत्म. टाटा. बॉय बॉय। वहीं, एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल संग एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो को देख फैंस उन्हें क्यूट के साथ ही कपल गोल बता रहे हैं।

दरअसल वीडियो में कटरीना कैफ हार्ले क्विन बनी पोज कर रही हैं। तो वहीं, विक्की कौशल उन्हें निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विक्की कटरीना को फोन में पोज देने का तरीका दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कटरीना ने इस प्यारे से वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि जब हसबैंड डायरेक्टर बन जाए।
सोशल मीडिया यूजर्स भी दोनों की इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, उफ्फ सो क्यूट। एक और यूजर ने लिखा कि इसको कहते है परफेक्ट कपल, जो एक दुसरे को सपोर्ट करे।