बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली सेलिब्रेटी कपल्स में से फैंस की सबसे चहीती जोड़ी है। दोनों की देश-दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और दोनों के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों विराट कोहली आइपीएल में बिजी है और इसी बीच हाल ही में वो अपनी वाइफ अनुष्का संग डिनर डेट पर स्पॉट किए गए। इस दौरान का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है।

दरअसल, जैसे ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बीती रात अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए डिनर पार्टी रखी थी। इस दौरान अनुष्का और विराट को रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी ने घेर लिया और उनसे पोज देने के लिए रिक्वेस्ट करने लगे। कपल ने उनकी बात मानकर उन्हें पोज दिए मगर इसी दौरान एक पैपराजी ने गलती कर दी, जिस पर क्रिकेटर ने उनकी जमकर टांग खिंचाई की।
कपल का वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें विराट और अनुष्का दोनों पैपराजी को पोज देते दिखाई दे रहे हैं लेकिन तभी एक पैपराजी उनकी अटेंशन कैमरे की तरफ पाने के लिए गलती से ‘अनुष्का सर’ कह देता है। इस पर अनुष्का हंस पड़ती हैं और वहीं विराट बोलते हैं, ‘विराट मैम भी बोल दे।’ और फिर वो हंसते हुए अंदर चले जाते हैं। वहीं, पैपराजी अपनी गलती के लिए तुंरत दोनों से माफी मांग लेते हैं।

विराट कोहली अक्सर ही ऐसी फनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपनी टीम के साथ ही क्रिकेटर को मस्ती करते देखा जाता है। इस दौरान अनुष्का शर्मा व्हाइट आउटफिट पहने दिखीं। तो दूसरी तरफ विराट कोहली कैजुअल लुक में भी काफी हैंडसम लग रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और विराट के मजेदार जवाब पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।



वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। ये फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है। अनुष्का इसमें झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करेंगी। इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने क्रिकेट ग्राउंड पर तगजड़ी ट्रेनिंग की है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।