क्रिकेट जगत से आज सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई हैं। जहां भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर कहे जाने वाले ऋषभ पंत एक भयानक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। दरअसल, उनकी कार डिवाइडर से टकराई और इसके बाद कार में आग लग गई। ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके तमाम चाहने वाले उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक दुवा ऐसी भी देखी गयी जिसे देख लोग प्यार का मिसाल देना शुरू कर दिए हैं।

दरअसल लम्बे समय से क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड की हसीना उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जा रहा हैं। ऐसे में अब ऋषभ के साथ ऐसी बुरी घटना होने पर उर्वशी रौतेला भी दुःख जताती हुई नजर आ रही हैं। उर्वशी ने ये दुःख सरेआम सोशल मीडिया पर जताई हैं। जहां एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘प्रार्थना कर रही हूं।’ उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया।
वही उर्वशी का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा हैं। साथ ही फैंस इस पर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ भाई को देखने आ जाओ, फोटो बाद में डाल लेना।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये होता है सच्चा प्यार।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है।





ये मोहतरमा सोलह श्रंगार कर रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कृपया भाभी भईया से एक बार मिल लो।’ वही एक यूजर ने लिखा है की- इस पोस्ट का उद्देश्य ऋषभ के एक्सीडेंट से अटेंशन पाना है। बताते चलें कि उर्वशी रौतेला ने अपने पोस्ट में ऋषभ पंत का नाम नहीं लिखा है।

अकसर सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरे सामने आती रहती हैं। हालाँकि इस बात पर दोनों में से किसी ने हामी नहीं भरी हैं। इसी के साथ दोनों के बीच कुछ दिन पहले अनबन की खबरे भी सामने आई थी। हालांकि ऋषभ के चाहने वाले अभी सिर्फ इसी बात की प्राथना कर रहे है की ऋषभ पंत जल्द से जल्द ठीक हो जाए।