क्रिप्‍टोकरेंसी में पैसा लगाने वाली के लिए खुशखबरी! फ्रॉड के शिकार लोगों को वापस मिलेगा पैसा

क्रिप्‍टोकरेंसी में पैसा लगाने वाली के लिए खुशखबरी! फ्रॉड के शिकार लोगों को वापस मिलेगा पैसा
Published on

Cryptocurrency: कई लोग शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं। लेकिन इसमें कभी पैसा डूबने का भी डर रहता है। हाल ही में निवेशकों के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया था। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एक्‍सचेंज में शामिल FTX ने अपने ग्राहकों को पैसा लौटाने की घोषणा की है।

वापस मिलेगा डूबा पैसा

क्रिप्‍टोकरेंसी निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। क्रिप्‍टो के सबसे बड़े फ्रॉड में हजारों लोगों की सेविंग खराब हो गई थी। क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज FTX पर अब तक सबसे बड़ा फ्रॉड हुआ था। इस घटना के बाद साल 2022 में क्रिप्‍टो मार्केट संकट में चला गया था। हालांकि, बीते डेढ़ साल में बिटक्‍वाइन ने जबरदस्‍त उछाल प्राप्‍त किया है। इससे पहले FTX के खिलाफ कोर्ट में मामला भी दायर किया गया था। अब इस पर कंपनी ने भुगतान का प्‍लान बताया है।

क्‍या हुआ था 2022 में

नवंबर 2022 में उस समय क्रिप्‍टो निवेशकों की सांसें थम गईं जब दुनिया के बड़े एक्‍सचेंज में शामिल FTX ने खुद के दिवालिया होने की घोषणा कर दी। उस समय बिटक्‍वाइन 16,080 डॉलर के भाव थी, लेकिन बीते 2 साल में इकनॉमी के ऊपर जाने के साथ ही बिटक्‍वाइन भी बढ़कर 62,67 डॉलर पहुंच गई है। अमेरिकी बैंक में पेश किए गए प्‍लान के मुताबिक, FTX अपने 98 फीसदी कस्‍टमर को भुगतान करेगा

ऐसे जुटाया पैसा

एक्‍सचेंज ने बताया है कि उसने अपनी संपत्तियों को बेचकर निवेशकों की रकम जुटाई है और अब उसका भुगतान किया जाएगा। FTX दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज है। उसने नवंबर 2022 में खुद के दिवालिया होने की घोषणा कर दी थी। एक्‍सचेंज के सीईओ और फाउंडर सैम बैंकमैन ने FTX के डूबने के बाद रिजाइन दे दिया था। बाद में उन्‍हें 25 साल की सजा हो गई थी।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com