एक महीना पहले यानी 23 अगस्त को पूरे देश में जश्न का माहौल था. जब इसरो ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग कराई थी । इसके बाद ही भारत चांद पर पहुंचा। भारत ने दुनिया को दिखा दिया था कि स्पेस मिशन में वो भी किसी दूसर देश से कम नहीं है। चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान की सेफ लैंडिंग कराकर अपनी ताकत का अहसास कराया था
13 स्पेस और डिफेंस कंपनियों के पहले हुआ था फायदा
इन सबके बीच इस सफलता के बाद देश की 13 स्पेस और डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए थे। 20 से 24 जुलाई के बीच 615 करोड़ रुपये के चंद्रयान की वजह से इन 13 कंपनियों को 31 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।
एक महीने बाद इस कंपनी को हुआ भारी नुकसान
उनमें से एक कंपनी सेंटम की वैल्यूएशन में इजाफा हुआ था। 4 दिनों में कंपनी का शेयर 26 फीसदी तक भाग गया था और 307 करोड़ रुपये मार्केट कैप बढ़ा था। अब एक महीने के बाद कंपनी का शेयर उससे कहीं ज्यादा नुकसान में है। तब से अब तक कंपनी के शेयर में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इसके साथ ही 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान मार्केट कैप में हो चुका है।
एक महीने में 28 फीसदी से ज्यादा शेयर गिरे
सेंटम टेक्नोलॉजी के शेयर में बीते एक महीने में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बता दें सेंटम टेक्नोलॉजी का चंद्रयान मिशन में अहम योगदान दिया है कंपनी मून मिशन पर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए इसरो का एक प्रमुख औद्योगिक भागीदार था। कंपनी ने चंद्रयान को तैयार करने के लिए मॉड्यूल और सिस्टम की सप्लाई की थी। इस कंपनी को अब भारी नुकसान हो चुका है।