कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना से निपटने में विफल साबित हो रही है दिल्ली

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना किस तरह से पसर रहा है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की दर दिल्ली में सबसे ज्यादा है।
कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना से निपटने में विफल साबित हो रही है दिल्ली
Published on
कांग्रेस ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से काेरोना मरीजों के लिए अस्पताल कम पड़ रहे हैं और दिल्ली सरकार कोरोना की इस लड़ाई में फिसड्डी साबित हो रही है जिससे आने वाले समय में संकट और गहरा जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना किस तरह से पसर रहा है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की दर दिल्ली में सबसे ज्यादा है तथा इस महामारी से ठीक होने वालों की दर सबसे कम है। दिल्ली सरकार ने इस महामारी से लड़ने की कोई तैयारी नहीं की है, इसकी पोल दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति ने खोल दी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और डॉ महेश शर्मा कमेटी का अनुमान है कि 15 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में एक लाख 90 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे जिनके इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रफ्तार से बढ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 15 जुलाई तक दिल्ली में 42000 बेड कोरोना मरीजों के लिए चाहिए जबकि आज सिर्फ 8600 बेड ही उपलब्ध हैं।
माकन ने कहा कि डॉ शर्मा कमेटी का कहना है कि दिल्ली में इस समय कोरोना मरीजों के लिए 1700 वेंटिलेटर बेड होने चाहिए जबकि यह संख्या महज चार सौ है और 15 जुलाई तक ऐसे बेड की संख्या 10500 होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह इस जरूरत को कैसे पूरा कर पाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com