देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में गुरुवार तड़के एक घर में भीषण आग लग गई। यह जानकारी पुलिस ने साझा की है। खबर आ रही है कि मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि जिस आवासीय इमारत में आग लगी है उसमें कोई मौजूद है या नहीं है। हादसे से 9 लोगों को बचाए जाने कि सुचना भी पुलिस ने दी है।
पुलिस के मुताबिक, यह चार मंजिल और पार्किंग वाली एक आवासीय इमारत थी। हेडगेवार अस्पताल में तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चों को बचाया गया। डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने बताया, 'हमें सुबह लगभग 5:30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली। तदनुसार, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं। नौ लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया।'
निवासी शंकर लाल ने कहा, 'अंडरग्राउंड पार्किंग में सर्किट रूम में कारों में आग लग गई। वहां कुछ बच्चे और वयस्क थे। उनके मरने की आशंका है। केवल अस्पताल ही विवरण स्पष्ट कर सकता है।'