Delhi News: द्वारका में बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिरी, एक महिला की मौत, 9 लोग घायल

Delhi News: द्वारका में बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिरी, एक महिला की मौत, 9 लोग घायल
Published on

Delhi News:  दिल्ली के द्वारका इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक निर्माणधीन अस्पताल की बिल्डिंग की बेसमेंट की दीवार गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक महिला की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम द्वारका नार्थ थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी सुरेश और दिलराज द्वारका सेक्टर 12 स्थित पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि आकाश अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट के पास काफी भीड़ जमा है। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि निर्माणाधीन बेसमेंट की उत्तर पूर्व की ओर की दीवार गिर गई है। घटना के बाद मजदूरों ने पुलिस पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी नहीं दी थी और खुद की मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाल रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान नमली देवी (30) पत्नी संतोष के तौर पर हुई है। मृतका उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली बताई जा रही है ।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल की जांच के लिए एक क्राइम टीम गठित कर दी गई है और केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और क्राइम टीम मौके मौके का निरीक्षण कर रही है। साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है की इस काम में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com