गणतंत्र दिवस परेड के टिकट धारकों के लिए खुशखबरी! जानिए Delhi Metro ने दी कौनसी सुविधा

देश की राजधानी दिल्ली में अगर आप गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आयी है प्लान दिल्ली मेट्रो ने परेड देखने वालों के लिए सौग़ात दी है।
गणतंत्र दिवस परेड के टिकट धारकों के लिए खुशखबरी! जानिए Delhi Metro ने दी कौनसी सुविधा
Published on
देश की राजधानी दिल्ली में अगर आप गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आयी है प्लान दिल्ली मेट्रो ने परेड देखने वालों के लिए सौग़ात दी है। 
74वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जारी
राजधानी दिल्ली में 74वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जारी हैं। दिल्ली मेट्रो  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ  पर आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारकों की सुविधा के लिए  उन्हें अपने मेट्रो स्टेशन से पूरे नेटवर्क पर मुफ्त टिकट (कूपन) जारी करेगी। 
ई-इनविटेशन कार्ड परेड में जाने वालों को मिलेंगे 
ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट धारक मेट्रो स्टेशन से इन टिकटों (कूपनों) को प्राप्त कर सकते हैं, जहां से वे अपने वास्तविक ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट दिखाकर समारोह स्थल की यात्रा करना चाहते हैं। इसके बाद वे केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन  या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही निकलकर गणतंत्र दिवस स्थल, कार्तव्य पथ पर पहुंच सकते हैं। 
ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट का मिलेगा लाभ 
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद ये ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट धारक फिर से केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही प्रवेश कर सकते हैं और दिल्ली मेट्रो के प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से वही टिकट (कूपन) दिखा कर बाहर निकल सकते हैं। ये टिकट (कूपन) 26 जनवरी, 2023 को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे।  हालांकि, इन टिकटों (कूपन) के माध्यम से बाहर निकलने की अनुमति 26 जनवरी, 2023 को दोपहर 02:00 बजे तक दी जाएगी। 
डीएमआरसी  स्टेशनों पर अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात करेगा
जो लोग इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, उनके पास सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र होना चाहिए जिसे टिकट (कूपन) लेने के लिए मेट्रो स्टेशन पर दिखाना होगा। केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों पर अपेक्षित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी इन स्टेशनों पर अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात करेगा।  फ़िलहाल दिल्ली मेट्रो द्वारा दी गई सौगात से परेड देखने वालों में ख़ुशी की लहर है। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com