गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद ये ई-इनविटेशन कार्ड/ई-टिकट धारक फिर से केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से ही प्रवेश कर सकते हैं और दिल्ली मेट्रो के प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से वही टिकट (कूपन) दिखा कर बाहर निकल सकते हैं। ये टिकट (कूपन) 26 जनवरी, 2023 को सुबह 04:30 बजे से 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे। हालांकि, इन टिकटों (कूपन) के माध्यम से बाहर निकलने की अनुमति 26 जनवरी, 2023 को दोपहर 02:00 बजे तक दी जाएगी।