नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): दिल्ली में देर शाम चली आंधी की वजह से दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो के पहिए थम गए। दरअसल आंधी के कारण देर शाम ब्लू लाइन पर ओवरहेड वायर टूट गया जिस कारण मेट्रो की रफ्तार थम गई। यात्रियों ने बताया कि शाम करीब सात बजे अचानक ब्लू लाइन रुक गई, इस दौरान यात्रियों को स्टेशन के बाहर भी जाने को कहा गया। वहीं अन्य यात्री ने बताया कि शाम को मेट्रो की गति काफी धीमी हो गई।