दिल्ली : कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में राणा दंपति ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
दिल्ली : कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में राणा दंपति ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
Published on
महाराष्ट्र से शुरू हुआ हनुमान चालीसा विवाद दिल्ली पहुंच गया है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद वह महाआरती भी करेंगी।
मंदिर पहुंचने के दौरान मीडिया से बातचीत में नवनीत राणा ने कहा, राणा दंपत्ति किसी के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाता, बीजेपी के भी नहीं। आज हम महाराष्ट्र के लोगों को उद्धव ठाकरे से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं। मैंने जेल में हर रोज 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया, मैं नहीं चाहती कि कोई भी निर्दोष जेल ना जाए।
बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर गिरफ्तार हुईं लोकसभा सांसद नवनीत राणा रिहाई के बाद से पति के साथ दिल्ली में डेरा जमाए बैठी हैं। वो लगातार महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ रुख अपनाये हुई हैं। राणा दंपति को 23 अप्रैल को आईपीसी की धारा 153 (ए) और 124-ए (देशद्रोह) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो बांद्रा में सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, इससे पहले ही दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया था। रिहाई के तुरंत बाद ही राणा दंपति ने दिल्ली का रुख करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com