नोएडा पुलिस ने 'मुचलका पाबंद' अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 115 लोगों के ऊपर कार्यवाई की है। दरअसल शाम होते ही हर गली चौराहे पर लोग शराब पीना शुरू कर देते हैं जिसके चलते पुलिस ने 14 जनवरी की शाम से लेकर देर रात तक कार्यवाई की थी। जानकारी के मुताबिक़, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना में 115 लोगों पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है। यदि आरोपी दोबारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़े जाएंगे तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी।