बार-बार मेयर चुनाव टलने का बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी। साथ ही एल्डरमैन के वोटिंग अधिकार को भी चुनौती दी थी। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है। इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने राहत की सांस ली
सुप्रीम कोर्ट इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही आप के मेयर बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश जनतंत्र की जीत है। सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया। ढाई महीने बाद अब दिल्ली को मेयर मिलेगा। ये साबित हो गया कि LG और बीजेपी मिलकर आये दिन दिल्ली में कैसे गैरकानूनी और असंवैधानिक आदेश पारित कर रहे हैं।
जल्दी ही चुनाव को सम्पन्न कराए जाने के आदेश दिए गए
दरअसल, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर, जल्दी ही चुनाव को सम्पन्न कराया जाए। इसके बाद आप की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी को आड़े-हाथों लेते हुए ट्वीट कर लिखा कि भाजपा को दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने गुंडागर्दी करके चुनाव रोके, झूठ बोला , MCD के काम रोके, सभी दिल्ली वालों को तंग किया।

बुधवार तक दिल्ली को मेयर मिल जाने की उम्मीद
बता दें कि ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है दिल्ली एमसीडी चुनाव हुए, लेकिन इस दौरान 1 महीने के अंदर तीन बार सदन की मीटिंग बुला कर मेयर चुनाव की कोशिश की गई, लेकिन एल्डरमैन के वोटिंग अधिकार को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती रही। आखिरकार इस मामले को लेकर आप सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई, जहां कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद दिल्ली में मेयर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है, लिहाजा, अब बुधवार तक दिल्ली को मेयर मिल जाने की उम्मीद है। फ़िलहाल सभी दिल्ली को जल्द मेयर मिले इसके इंतज़ार में हैं।