अधिकारी ने बताया, ''उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों के लिए अवंसरचना का विकास करने के साथ तरह-तरह के पाठ्यक्रम ला रही है और वयस्क भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने विकास और प्रगति को जीवन पर्यंत सीखने की वकालत की और कहा कि वयस्कों के लिए संध्या कक्षाएं इन स्कूलों में चलाई जा सकती है।''