राहुल गांधी आज दिल्ली के कीर्तिनगर के फर्नीचर बाजार पहुंचे, इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कुछ तस्वीरे साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा, आज मैंने दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित भारत के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर बढ़ई भाइयों से मुलाकात की, ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं, मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। ऐसा पहली बार नहीं जब राहुल कोई पब्लिक प्लेस में गए है, इससे पहले वो आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे कुली वाली शर्ट पहने नजर आए, उन्होंने कुलियों से उनकी परेशानियां भी पूछी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
इससे पहले कूली लुक में दिखे थे राहुल गांधी
बता दें कि हाल के दिनों में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचे तो उन्होंने जनरल ट्रेन में सफर किया और इस दौरान आम लोगों से मिले, बता दें कि इससे पहले वो मणिपुर हिंसा में पीड़ितों से मिल चुके है, बता दें कि उन्होंने अपने मणिपुर के दौरे पर पीड़ितों की परेशानियां सुनी और बच्चों के साथ खाना भी खाया।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है… pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023