पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने शूटआउट में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गिरफ्तार हुए दोनों लोग लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बरार (Goldie Brar) के ही गैंग का हिस्सा हैं, इसमें से एक व्यक्ति का नाम अंकित सिरसा है और इसके सहयोगी की पहचान सचिन भिवानी के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस ने इन दोनों के पास से पंजाब पुलिस की यूनिफॉर्म के आलावा एक 9mm और एक .3mm की पिस्टल इसके साथ ही डोंगल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।