टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर सभी देशवासियों को गर्व कराने वाले एथलीटों का स्वागत करने के लिए देश तैयार है और यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर जश्न शुरू हो गया है। भारतीय ओलंपिक दल और सहायक स्टाफ को लेकर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट -307 के करीब पांच बजे लैंड की।

हवाई अड्डे से इन सभी लोगों को वोल्वो बस से अशोका होटल ले जाया जाएगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान मौजूद हैं।जिस क्षेत्र से एथलीट आएंगे वहां नाकाबंदी की गई है और आम जनता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर आम आदमी का प्रवेश निषेध है।

फ्लाइट के लैंड करने का समय नजदीक आने के साथ ही एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम इकट्ठा होना शुरू हो गया है। कई लोग बाजे के साथ आए हैं और कुछ खुशी के मारे झूम रहे हैं। आईजीआई हवाई अड्डे पर एकत्र हुए लोग राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।
ये हैं देश के गौरव
- नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
- रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
- मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
- पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
- लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
- बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
- पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से टोक्यो के सितारे अशोका होटल जाएंगे। अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। भारत ने इस बार तीनों श्रेणी में ही मेडल जीते हैं, ऐसे में स्वागत भी भव्य हो रहा है। वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ अशोक होटल पहुंचे हैं।
टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा।