हमने बहुत ही अच्छी वीडियो को प्रोग्राम बना कर दिखाया। उसको पूजा, दादा-दादी, नाना-नानी, परिवार की मस्ती, समाज को संदेश देने वाली, मां की महत्वता समझाने वाली और इस उम्र में बच्चों के साथ,पोता-पोती के साथ कैसे सेलिब्रेशन करते हुए दिखाया। कोशिश की अधिक से अधिक वीडियो का थोड़ा हिस्सा दिखे परन्तु फिर भी बहुत सारी रह जाती हैं क्योंकि एक घंटे से ज्यादा प्रोग्राम मुश्किल होता है, इसलिए जिनकी नहीं दिखा सके वो भी मेरी नजरों में बहुत महत्वपूर्ण और बैस्ट हैं और उनको भी मुबारक। सबको बहुत-बहुत मुबारक। आने