बता दें की सपना चौधरी के फैंस को झटका तब लगा जब 25 जनवरी को सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में उनके और उनकी मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सपना के भाई कर्ण की शादी 2018 में हुई थी। कर्ण की पत्नी का कहना है कि जब उसने एक बेटी को जन्म दिया तो उसकी ननद सपना, सास नीलम और पति कर्ण ने शगुन के तौर पर क्रेटा गाड़ी की मांग रख दी और उसे शारीरिक रूप से उत्पीड़ित भी किया। बहरहाल अब देखने वाली बायत यह होगी की इस मामले पर आगे क्या कार्यवाही की जाती है।