Sonepat Accident : जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराया वाहन , महिला समेत 3 की मौत एवं 7 अन्य घायल

सोनीपत में जीटी रोड पर शुक्रवार को खड़े एक ट्रक में पानीपत की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।
Sonepat Accident : जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराया वाहन , महिला समेत 3 की मौत एवं 7 अन्य घायल
Published on
सोनीपत में जीटी रोड पर शुक्रवार को खड़े एक ट्रक में पानीपत की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक पंजाब नंबर की एक गाड़ी से ये लोग दिल्ली की तरफ जा रहे थे। बड़ी और टोल प्लाजा के बीच में कनक गार्डन के सामने उनकी तेज रफ्तार गाड़ी जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में इस गाड़ी में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस बीच दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com