पुलिस के मुताबिक पंजाब नंबर की एक गाड़ी से ये लोग दिल्ली की तरफ जा रहे थे। बड़ी और टोल प्लाजा के बीच में कनक गार्डन के सामने उनकी तेज रफ्तार गाड़ी जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में इस गाड़ी में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस बीच दो व्यक्तियों की मौत हो गई।