कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हर दिन एक नया मोड़ लेती जा रही है, और इस यात्रा के माध्यम से ही राहुल गांधी जनता की समस्या को सत्ताधारी सरकार के सामने प्रस्तुत कर रही है वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) द्वारा प्रकाशित सामग्री में उनके (दिग्विजय) फोटो का उपयोग नहीं किया जाये।
कांग्रेस द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरे फोटो का उपयोग नहीं करें
कमलनाथ को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए जो सामग्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाते कमलनाथ की फोटो का उपयोग किया जाना उचित होगा। उन्होंने कमलनाथ से अनुरोध किया है, ‘‘प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरे फोटो का उपयोग नहीं किया जाये।’’ सिंह ने यह पत्र 22 अक्टूबर को लिखा था, लेकिन यह रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

सिंह के कार्यालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि उन्होंने कमलनाथ को ऐसा पत्र लिखा है और यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने इसे मीडिया को जारी नहीं एक पत्र में औपचारिक तौर से कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर में महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी और यात्रा निमाड़ अंचल के बुरहानपुर जिले से लेकर मालवा क्षेत्र के आगर-मालवा जिले से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी।