
Election News: गुलाब नबी आज़ाद ने अनंतनाग से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि उनकी पार्टी डीपीएपी ने उन्हें अनंतनाग से उम्मीदवार बनाया था लेकिन आज उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। बीजेपी ने अभी जम्मू कश्मीर को लेकर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। अब देखना होगा कि आने अले दिन में गुलाब नबी आज़ाद का क्या रुख रहता है।
Highlights:
उमर अब्दुलाह ने बीजेपी के उम्मीदवार न उतारे जाने पर कहा कि बीजेपी जान चुकी है कि इस बार वो जीत नहीं पायेगी। आपको बता दें की उमर अब्दुलाह इस बार बारामुला से चुनावी मैदान में है और इंडिया गठबंधन से नेशनल कॉन्फ्रेंस से चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि अनंतनाग से महबूबा मुफ़्ती चुनाव लड़ने वाली है और इसी सीट से गुलाब नबी आज़ाद भी ताल ठोक रहे थे ऐसे में यह सीट महबूबा के लिए राह कठिन होने वाली थी। लेकिन अब जब गुलाब नबी आज़ाद ने नाम वापस ले लिया है तो ये महबूबा के लिए रास्ता आसान बना सकता है। अब देखना होगा कि बीजेपी किसे इस सीट से उम्मीदवार बनाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं