सभी यात्रियों के गंतव्य का पूरा पता होने की दशा में ये परेशानी नहीं होगी। रेलवे के प्रवक्ता आर डी बाजपेई ने कहा कि ''13 मई से आईआरसीटीसी टिकट बुक करा रहे सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों का पता ले रहा है। यदि बाद में आवश्यकता पड़ी, तो यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में इससे मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि यह निकट भविष्य में भी लागू रहेगा।