मंत्रालय ने कहा, ''आज की तारीख तक कोविड-19 के 45,299 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिससे देश में इस रोग से उबरने की दर 40.32 प्रतिशत हो गई है।''मंत्रालय ने कहा कि 2.81 लाख से अधिक आइसोलेशन बेड, 31,250 आईसीयू बिस्तर और 1,09,888 ऑक्सीजन आपूर्ति सुविधा से लैस बिस्तरों की कोविड-19 से निपटने के लिये विशेष अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था की गई है। साथ ही, 6,50,930 आइसोलेशन बेड कोविड-19 देखभाल केंद्रों में तैयार रखे गये हैं। मंत्रालय ने कहा कि कुल 26,15,920 नमूनों की अब तक जांच हो चुकी है और पिछले 24 घंटों में 1,03,532 नमूनों की जांच की गई। देश में 555 प्रयोगशालाएं में कोविड-19 नमूनों की जांच की जा रही है जिनमें 391 सरकारी और 164 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।