मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक
Published on

Om Prakash Rajbhar Mother Death: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ है. इसकी जानकारी खुद ओम प्रकाश राजभर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पोस्ट कर लिखा-"मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं"

जानकारी के मुताबिक इससे पहले लखनऊ के एक अस्पताल पर अपनी मां के इलाज में हो रही लापरवाही पर इल्जाम लगा चुके हैं। ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार रात निधन हो गया. उनकी उम्र 85 वर्ष थी. जितना देवी फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं और केजीएमयू में इलाज चल रहा था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर की मां के निधन को लेकर शोक जताया है, साथ ही उन्होंने X पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री @oprajbhar जी की पूज्य माता जी के देहावसान की दुःखद सूचना सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्रीराम से पूजनीय माता जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं।'

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com