पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने खुर्बतपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के चलते अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।