मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कहा, शोपियां के बसकुचन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। इस पर वहां छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।