अक्सर फिल्मों में चलती बाइक पर हीरो-हीरोइन के लव सीन्स दिखाए जाते है। मध्य प्रदेश के भोपाल से भी एक इस तरह का वीडियो सामने आया है। लेकिन इस वीडियो में दिखाई दे रहा कपल कोई फिल्मी हस्ती नहीं है, बल्कि आम लोग है। बाइक पर रोमांस फरमाते इस कपल का वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस इनकी खोजबीन में जुट गई।
दरअसल, भोपाल की वीआईपी रोड़ पर एक लड़के और लड़की का चलती बाइक पर रोमांस वाला सीन सामने आया है। उनके इस रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 13 सेकंड की वीडियों में चलती बाइक की टंकी पर बैठकर लड़की अपने प्रेमी से इश्क़ फरमा रही है।
बदलते भोपाल का अदभुत नज़ारा (VIP road ) जहां पर मोहब्बत के स्टंट होते है। क्या आप ने देखा ऐंसा नज़ारा ?#Bhopal #MadhyaPradesh #lovebirds #viproadbhopal pic.twitter.com/gphKpwtfgX
— priyank kesharwani (@priyankkesharw1) September 6, 2021
इस दौरान किसी कार सवाल ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर वीआईपी रोड़ पर लगे CCTV कैमरों को चेक करना शुरू कर दिया है, ताकि गाड़ी नंबर के आधार पर युवक और युवती की पहचान की जा सके।
मामले पर SP नॉर्थ विजय खत्री ने बताया कि उनके संज्ञान में खतरनाक तरीके से एक लड़के और लड़की का गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। जो वीडियो वायरल हो रही है उस के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है, लेकिन जिस तरह से लड़का बाइक चला रहा है। वो खुद उसके और दूसरों के लिए खतरनाक है। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।