पुस्तक में संत कि आलोचना करने वाले खिलाफ सीएम सरमा ने दिए एफआईआर के निर्देश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मध्यकालीन संत-विद्वान श्रीमंत शंकरदेव की आलोचना करने वाले एक पुस्तक के लेखक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
पुस्तक में संत कि आलोचना करने वाले खिलाफ सीएम सरमा ने दिए एफआईआर के निर्देश
Published on
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मध्यकालीन संत-विद्वान श्रीमंत शंकरदेव की आलोचना करने वाले एक पुस्तक के लेखक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। असम विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के देबब्रत सेकिया ने यह मुद्दा उठाया और शंकरदेव की आलोचना करने वाली दो पुस्तकों पर प्रतिबंध की मांग की। इनमें से एक पुस्तक के लेखक की मृत्यु हो चुकी है।
पुस्तक में शंकरदे व की विचारधारा पर सवाल खडे किए गए हैं 
कांग्रेस सदस्य ने कहा, "असमी समाज के हित में कृपया शंकरदेव विरोधी दोनों पुस्तकों पर प्रतिबंध लगाइये। दोनों पुस्तकों में श्रीमंत शंकरदेव की विचारधारा पर सवाल उठाए गए हैं। " इसपर, सरमा ने सदन को बताया कि महज दो पुस्तकें श्रीमंत शंकरदेव की प्रतिष्ठा को कम नहीं कर सकतीं।
धारा 153 के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश 
गृह विभाग का प्रभार भी संभालने वाले सरमा ने कहा, '' मैंने अधिकारियों को लेखक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।''मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि असम सरकार इन पुस्तकों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है, क्योंकि ऐसा करने की शक्ति उसके पास नहीं है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com