डोईवाला, (पंजाब केसरी): शुगर मिल में जा रहे ओवरलोड ट्रक व टैक्टर, ट्रॉली दे रही हादसों को खुला नियोता। ज्यादा से ज्यादा गन्ना एक बार में शुगर मिल पहुंचाने के लिए ले रहे ओवरलोडिंग का सहारा। डोईवाला चौक से शुगर मिल डोईवाला के आधे किलोमीटर के मार्ग पर दिन के समय जन सैलाब रहता है।