Jharkhand News : करंट लगने से तीन व्यक्तियों की मौत, सरकार देगी 15 लाख रुपए और परिजनों को नौकरी

झारखंड सरकार रांची जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान करंट लगने से तीन सदस्यों को खोने वाले परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा और किसी एक सदस्य को संविदा के आधार पर नौकरी देगी।
Jharkhand News : करंट लगने से तीन व्यक्तियों की मौत, सरकार देगी 15 लाख रुपए और परिजनों को नौकरी
Published on
झारखंड सरकार रांची जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान करंट लगने से तीन सदस्यों को खोने वाले परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा और किसी एक सदस्य को संविदा के आधार पर नौकरी देगी। एक मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को जिले के कांके प्रखंड के अरसांडे गांव में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
सरकार उन्हें मुआवजा देगी 
मंत्री ने कहा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मैंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एक या दो दिन में उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान करेगी।"स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर घर की छत पर तिरंगा फहराते समय बिजली का करंट लगने से इस परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
विभाग को सुनिश्चित करने का भी निर्देश
रांची जिला पुलिस ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल की गई धातु की एक छड़ पास में बिजली के एक तार के संपर्क में आ गई थी।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com