हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः हरिद्वार में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व से ही बाजारों में जहां जमकर खरीदारीं कर रही हैं, तो वहीं बाजारों में जाकर अपने हाथों पर महंदी भी लगवा रही है। शहर में करवा चौथ पर्व को देखते हुए बाजार सजे पड़े हैं और जगह जगह महंदी लगाने वालों के स्टाल भी सज गए हैं। करवौ चौथ पर्व सहित आने वाले त्यौहारों को देखते हुए इस समय बाजारों में रौनक बनी हुई है और लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति दिलाये जाने हेतु जगह जगह यातायात पुलिस के जवान व्यवस्था को संभाले हुए हैं।