मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया। हिमाचल प्रदेश के केलांग, काल्पा, मनाली, मंडी, सोलन, सुंदरनगर और भुंतर में रविवार को तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों ने सोमवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई है।